बारिश-ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का एक सप्ताह में मिलेगा मुआवजा: सीएम योगी

yogi ji image के लिए इमेज नतीजे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आपदा पीड़ित परिवारों को राहत राशि का चेक दिए। गुरुवार की रात आंधी और बारिश के दौरान तीन मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का चेक सौंपा। वहीं फसलों की क्षति के लिए 51 किसानों को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया।

जौनपुर जिले के करंजाकला ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से संवेदना जताते हुए कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है। नुकसान की भरपाई के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर नुकसान का सर्वेक्षण कराकर किसानों की क्षतिपूर्ति दिलाने का निर्देश दिया।

कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने वर्ष 2016 में आये हुद-हुद तूफान का जिक्र करते हुए कहा कि पहले क्षतिपूर्ति पाने में किसानों को वर्षों लग जाते थे, लेकिन अब एक सप्ताह में किसानों को मदद दी जा रही है। कार्यक्रम में मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव, विधायक रमेश चंद मिश्र, दिनेश चौधरी, हरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com