बलिया सिलेंडर फटने से लाखो का नुकशान

सिकन्दरपुर  कस्बें के डोमनपुरा मुहल्ले में मंगलवार की दोपहर गैस रिसाव से एक मकान में आग लग गयी। आग फैलते हुए एक अन्य मकान को चपेट में ले लिया। इससे दोनों परिवारों के हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गये। लोगों ने खुद के बूते आग पर काबू पाया। मुहल्ले के राधा मोहन पांडेय के किचन में दोपहर बाद रिसाव से गैस सिलेंडर में आग लग गयी। अचानक हुई इस घटना के बाद परिवार के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन लपटें कम होने के बजाय बढ़ती गयीं। घर में मौजूद सभी सदस्य जान बचाकर बाहर निकल गये तथा कुछ सामानों को सुरक्षि बचाने लगे। हालांकि गर्मी का मौसम होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। इसी बीच जिस सिलेंडर से आग धधकी थी वह तेज आवाज के साथ फट गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किचन में मौजूद सिलेंडर में गैस कम होने के कारण विस्फोट से कुछ खास नुकसान नहीं हो सका, लेकिन घर का छप्पर उड़ गया। लोगों के प्रयास के बावजूद आग पड़ोस के लल्लन पांडेय के घर तक पहुंच गयी। लपटों व धुआं को देख मुहल्ले के दर्जनों लोग मौके पर जुट गये। खबर पाकर सीओ सिकन्दरपुर श्यामदेव, एसओ अतुल कुमार राय, चौकी प्रभारी सरफराज खां आदि पहुंच गये। काफी प्रयास के बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका । लोगों का कहना है कि सूचना दिये जाने के बावजूद बांसडीह अथवा बलिया से फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। इसे लेकर लोगों में नाराजगी देखी गयी। हादसे में दोनों परिवारों के घर-गृहस्थी के साथ ही अन्य जरूरी सामान आग की भेंट चढ़ गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com