बलिया में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फटने से जिन्दा जली महिला

यूपी के बलिया में शुक्रवार रात खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. यह सिलिंडर परिवार को कुछ दिनों पहले ही उज्जवला योजना के तहत मिला था. घटना के दौरान एक ही परिवार की एक महिला की मौत हो गई जबकि परिवार के 9 सदस्य बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. लोगों ने बार-बार फोन करने के बावजूद सीएमओ पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगया.

घटना बैरिया गांव के नई बस्ती दलजीत टोला की है. जहां के रहने वाले लक्ष्मण प्रजापति के घर की है. यहां खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फट गया, जिससे झोपड़ी और एक पक्के मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गई. लोग कुछ समझ पाते की घर में रखा दूसरा भरा सिलिंडर भी ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि लक्ष्मन प्रजापति के परिवार को यह गैस सिलिंडर हाल ही में प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना से मिला था. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com