बलिया: मिल पर छोपमारी, वसूला 2.68 लाख मंडी शुल्क व जुर्माना

Image result for anaj mandi image

प्रदेश सरकार द्वारा धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान खरीदे जाने के तमाम निर्देश दिए जाने के बावजूद क्रय केंद्रों पर धान की खरीद धीमी गति से हो रही है। वजह किसान बिचौलियों के माध्यम से अपना धान बेच रहे हैं। इसका प्रमाण तब मिला जब उपजिलाधिकारी की छापेमारी में 15 सौ क्विंटल धान ऐसा मिला जो बिना मंडी शुल्क दिए खरीदा गया था।

इसकी शिकायत एसडीएम सिकंदरपुर अन्नपूर्णा को मिली, उन्होंने तहसील क्षेत्र के भांटी स्थित राज इंटरप्राइजेज मिल पर छापा मारा। मौके पर ही मिल पर 2.68 लाख का मंडी शुल्क व जुर्माना वसूल किया। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि किसानों के हितों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। किसान अपना धान क्रय केंद्रों पर ही दें, अगर किसी क्रय केंद्र पर समस्या है तो उसकी शिकायत करें। चेताया कि अगर बिचौलियों व राइस मिल संचालकों से मिलकर धान खरीद की गई तो ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद बिचौलियों एवं राइस मिल संचालकों में खलबली मची हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com