बलिया टीडी कालेज : बीकाम व एमएससी की प्रवेश परीक्षा निरस्त

जिले की  सबसे बड़ी  कालेज श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कालेज (टीडी कालेज) में 15 जुलाई को सम्पन्न हुई बीकाम व एमएससी (रसायन शास्त्र) की प्रवेश परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएं 29 जुलाई को सुबह 10 बजे से महाविद्यालय पर होगी। टीडी कालेज में 15 जुलाई को प्रवेश परीक्षा के दौरान हंगामा हो गया था। दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी को कालेज प्रशासन ने पकड़ा तो छात्रों व छात्रनेताओं ने बवाल खड़ा कर दिया। कुछ युवाओं ने परीक्षा कक्ष में घुसकर शिक्षक को पीट दिया था, जबकि कालेज में तोड़फोड़ भी की गयी। कालेज प्रशासन ने इस मामले में कुछ छात्र नेताओं पर मुकदमा भी दर्ज कराया है। उस प्रकरण को लेकर अबभी छात्रनेताओं की ओर से प्रदर्शन का दौर चल रहा है। हंगामे के तत्काल बाद कालेज प्रशासन ने अगले दिन यानि 16 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा को निरस्त कर दिया था। वह परीक्षा 20 जुलाई को सम्पन्न करा दी गयी। अब कालेज प्रशासन ने 15 जुलाई को सम्पन्न हुई बीकाम व एमएससी (रसायन शास्त्र) की प्रवेश परीक्षा को भी निरस्त करने का निर्णय लिया है। कालेज के प्राचार्य डा. केके मिश्र के अनुसार हंगामे के चलते कालेज में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। उस समय ओएमआर सीट इधर-उधर तो हुई ही, कई युवक उसे लेकर भाग भी गये। ऐसे में उक्त प्रवेश परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। बताया कि बीकाम व एमएससी (रसायन) की प्रवेश परीक्षा अब 29 जुलाई को कालेज में सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। बीकाम में करीब 830 व एमएससी (रसायन) की प्रवेश परीक्षा में करीब 72 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। राजकीय महिला कालेज की मेरिट लिस्ट जारी जिले के इकलौते राजकीय कालेज ‘शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय (नगवा)’ में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। सूची में शामिल छात्राएं 27 जुलाई तक कालेज में आकर अपना प्रवेश ले सकती हैं। कालेज सूत्रों के मुताबिक बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट सामान्य वर्ग के लिए 72.40 प्रतिशत तक गयी है। पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए मेरिट 64 प्रतिशत तथा एससी-एसटी के लिए 48 प्रतिशत है। कालेज के प्राचार्य चंदन साहू के अनुसार बीएससी व बीकाम प्रथम वर्ष में अभी तक निर्धारित सीटों से भी कम आवेदन आये हैं। लिहाजा इसकी मेरिट सूची जारी नहीं की गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com