बलिया :अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, कार्रवाई की तैयारी

brekin-1जागरण संवाददाता, बलिया : जनपद में अवैध खनन की शिकायतों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कदम अख्तियार किया है। इस क्रम में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल  ने जनपद के सभी ईंट भट्ठा मालिकों को सचेत किया है कि कहीं भी अवैध खनन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हाईकोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए है। इसके बावजूद भी जनपद के निचले इलाकों के साथ गंगा किनारे धड़ल्ले से बालू व मिट्टी का अवैध खनन जारी है। इस संबंध में लगातार शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही थी। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार ¨सघल ने ईट भट्ठा मालिकों को निर्धारित गाटा संख्याओं से अन्यत्र खनन करने पर विभिन्न धाराओं में एक पक्षीय वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा दर्शित गाटा संख्याओं से खनन न करके अन्यत्र गाटा संख्याओं से खनन कार्य किया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश उप खनिज नियम परिहार नियमावली व पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय के नियमों का स्पष्ट उलंघन है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com