बदमाशो की गोलियों से घायल प्रॉपर्टी डीलर की मौत,लखनऊ में रियल स्टेट कारोबारी भयभीत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश  की राजधानी में प्रॉपर्टी डीलरों पर एक के बाद एक हो रही हमलों से इस व्यापर मे लगे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है । लखनऊ में बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गई है, कि जुलाई में  एसएसपी आवास के पास बुलेट से जा रहे डीलर पर गोली बरसाकर भाग गए, अगस्त में शिव शक्ति रियल स्टेट कम्पनी के मालिक सुनील सिंह जब अंसल गोल्फ सिटी से अपने ऑफिस के लिए निकले तभी बदमाशो ने गोलियों से भून दिया।16 सितम्बर को मोहनलाल गंज बाजार में पुलिस चौकी के पास अशोक यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिए। योगी सरकार की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।अपराधी एक -एक कर प्रॉपर्टी डीलरों को निशाना बनाते रहे।

सिलसिलेवार घटनाएं 16 अगस्त को मोहनलालगंज कस्बे में बाइक सवार तीन बदमाशों ने आदर्श शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल के सामने प्रॉपर्टी डीलर अशोक यादव को घेरकर गोलियां बरसाईं। पेट और हाथ में चार गोलियां लगीं। प्रॉपर्टी डीलर को सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। वारदात सोमवार दोपहर में हुई जब स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चे घर के लिए निकल रहे थे। फायरिंग से बच्चे सहम गए, वहीं दुकानदार दुकानें बंद कर भाग निकले। दहशत से करीब तीन घंटे तक बाजार बंद रहा। अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच सहित कई टीमें लगाई गई

ट्रॉमा सेंटर में प्रॉपर्टी डीलर अशोक यादव का ऑपरेशन किया गया। एक ही गोली निकाली जा सकी। तीन गोली उनके शरीर में ही रह गईं। डॉक्टरों के मुताबिक अशोक के लीवर और किडनी पर गोली के कारण काफी खराब असर पड़ा था। जिससे उनकी मौत हो गई।

सोमवार दोपहर के करीब 1.40 बजे थे। स्कूल की कुछ देर पहले ही छुट्टी हुई थी। बच्चे घर के लिए निकल रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसी दौरान प्रॉपर्टी डीलर अशोक यादव एसयूवी से आदर्श शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल के गेट के सामने पहुंचे। वह अभी उतरने की कोशिश ही की थी कि बाइक सवार तीन बदमाश आ गए। बाइक की रफ्तार हल्की धीमी हुई थी तभी पीछे बैठे दोनों बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। करीब 10 राउंड गोलियां चलाने के बाद बाइक चला रहा बदमाश भी नीचे उतरा। उसने भी अशोक को निशाना कर गोलियां चलाईं। इसके बाद बीच में बैठे बदमाश ने स्टेयरिंग संभाली। भीड़ को आता देख बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए शहर की तरफ भाग गए।

दुकानदार से लगाई जान बचाने की गुहार:  बदमाशों के जाने के बाद अशोक लहूलुहान हालत में एसयूवी से बाहर निकले। उन्होंने पास में दुकानदार शेखर अवस्थी से जान बचाने की गुहार लगाई। शेखर ने घायल अशोक को अन्य दुकानदारों की मदद से सीएचसी लेकर गए। रास्ते में पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी। सीएचसी पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रॉपर्टी डीलर को एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेजा

सेना से रिटायर होने के बाद प्रॉपर्टी डीलर का काम:प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज गऊदीन शुक्ला के मुताबिक, परवर पश्चिम के मेड़ई खेड़ा निवासी सेना से रिटायर अशोक यादव एलडीए के सेक्टर एच में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी बीना सिंह दो बेटे विशाल और अतुल है।

2011 में रिटायर होने के बाद अशोक यादव ने प्रॉपर्टी का काम शुरू किया। हमला किन कारणों से किया गया, इसके लिए एक टीम कारोबार से लेकर निजी मामलों की जांच के लिए लगाई गई है।

3 अगस्त को BMW से जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने मारी 6 गोली, हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक, पीजीआई इलाके में स्थित अंसल सिटी में प्रॉपर्टी डीलर सुनील सिंह पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ 6 गोलियां मार दी. बदमाश ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब सुनील सिंह अपनी बीएमडब्ल्यू कार से निकले थे.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े अंसल सिटी में प्रॉपर्टी डीलर सुनील सिंह पर फायरिंग कर दी. इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गए. फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया था।

जानकारी के मुताबिक, पीजीआई इलाके में स्थित अंसल सिटी में सुनील सिंह पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ 6 गोलियां मार दी. बदमाश ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब सुनील सिंह अपनी BMW कार से निकले थे ।

जुलाई की घटना।बहुजन समाज पार्टी के विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के एक करीबी और उसके भाई को लखनऊ के एसएसपी आवास के पास गोली मार दी गई। इस मामले में पूर्व सांसद और माफिया डॉन धंनजय सिंह पर आरोप लगाया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सईद जाफरी के भाई रियल स्टेट का काम करता था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच चल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com