नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल साइट फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व के नेता बन गए हैं। पीएम मोदी को फेसबुक पर 4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, जिन्हें 2 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। बर्सन-मार्सटेलर की एक रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे नंबर पर पीएमओ का अकाउंट है, जिसके 1।3 करोड़ फॉलोअर्स है। पीएम मोदी के अलावा फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-20 नेताओं में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी हैं। प्रणब मुखर्जी नौंवे स्थान पर हैं तो सुषमा स्वराज 16वें स्थान पर हैं। वैश्विक नेताओं के बीच लोगों से सबसे ज्यादा संवाद (लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स) करने के मामले में भी पीएम मोदी पहले नंबर पर हैं। पीएम मोदी की उनकी मां के साथ अपलोड की गई फोटो 2016 की दूसरी सबसे मशहूर पोस्ट थी।
इंटरएक्शंस के साथ पहले पर तो दूसरे पर 58 मिलियन इंटरएक्शंस के कंबोडिया के प्रधानमंत्री समदेक हुन सेन हैं। 36 मिलियन इंटरएक्शंस के साथ ओबामा का पेज तीसरे स्थान पर है। हाल ही में फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जनता से लगातार संपर्क में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने यह बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक रूप से जुड़ाव, जनता से सीधे संवाद और चुने गए नेताओं के प्रति जिम्मेदारी को कैसे स्थापित किया जा सकता है।