गौरतलब है कि राजपूत करनी सेना ने फिल्म के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हमला कर दिया था। इसके बाद शूटिंग को रोक दिया गया था। फिल्म से जुड़े लोग बता रहे हैं कि 11 मार्च से फिल्म की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में फिर शुरू हो रही है। वहीं अभी तक सितारे शूटिंग शेड्यूल से अंजान हैं। हालांकि संजय फिल्म की शूटिंग को राजस्थान में शुरू करेंगे या नहीं इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है।
हालांकि ये फैसला तो निर्माताओं को करना है कि राजस्थान वापस जाना है या नहीं। हम सबको अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है, हम तब तक वहां नहीं लौट सकते जब तक राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया नहीं करा देती। वहीं अखबार के मुताबिक जयगढ़ किले के अधिकारियों को भी निर्माताओं की तरफ से यूनिट के वहां आने की कोई सूचना नहीं दी गई है।
उल्लेखनीय है कि राजपूत करनी सेना ने फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच लव सीन को लेकर आपत्ति जताई थी। इस पर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उन्हें आश्वस्त किया था कि दोनों के बीच ऐसा कोई सीन नहीं फिल्माया जाएगा। वहीं करनी सेना के अध्यक्ष लेकेन्द्र सिंह कालवी ने बताया कि संजय ने जुबानी तो कह दिया है लेकिन अबतक लिखित में उनके पास कुछ नहीं भेजा गया है।