सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को शुक्रवार को विकास भवन परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने इस सप्ताह का शुभारंभ किया था।
यह प्रचार रथ कैम्पिरगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में 7 जुलाई तक ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति अवगत कराने के साथ उन्हें बीमा कराने के लिए उत्साहित करेगा।
प्रचार रथ के रवाना करने के दौरान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के जिला प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, उप कृषि निदेशक संजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी,जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी,जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय यादव, अपर जिला कृषि अधिकारी रमेश द्विवेदी ,अपर सांख्यकीय अधिकारी प्रकाश कुमार शुक्ला, कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक-विकास कुमार एवं बीमा कंपनी के तहसील समन्वयक-पुरुषोतम प्रताप शाही, अमन सिंह, रवि गुप्ता, शशांक सिंह, राकेश्वर तिवारी, मनीष सिंह कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी मौजूद रहे।