सेंट जोसेफ चर्च में सुबह पादरी सीबी चन आदि ने सामूहिक प्रार्थना सभा की और सभी को बधाई देते हुए सुख व समृद्धि की कामना की। लिटिल फ्लावर चर्च धर्मपुर में बिशप थॉमस थिरूटिमट्टम की अगुवाई में विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। इसके बाद विश्वासियों में महाप्रसाद बांटा गया। सेंट जॉन्स चर्च बशारतपुर में सुबह नौ बजे से ही मसीही समुदाय के लोगों का प्रार्थना के लिए आना शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा। विशेष प्रार्थना सभा में पादरी संजय विन्सेंट ने प्रभु के बताए सत्य, शांति, अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। यहां मोरिसन डायसन, प्रवीण जेम्स ने सहयोग दिया। इस मौके पर मसीही सेवक वीपी अलेक्जेंडर, अमित राबर्ट, विजय मसीह, मधुप बेली, विनोद जोसवा आदि मौजूद थे।
शास्त्री चौक स्थित क्राइस्ट चर्च में भी सुबह से ही कलीसिया समुदाय के लोगों का आवागमन चलता रहा। यहां प्रार्थना डीकन डीआर लाल के नेतृत्व में की गई। सेंट थॉमस चर्च धर्मपुर में पादरी डेविड आंद्रियांस, सेंट मार्टिन चर्च में पादरी रोशन लाल, सेंट मार्क चर्च में पादरी अजील लारेंस, मसीही कलीसिया में पादरी राकेश जान, लिटिल फ्लावर में पादरी जैमोन और सेंट एंड्रयूज चर्च में पादरी हेलरी जसवंत लाल के नेतृत्व में सुबह की प्रार्थना की गई।
युवाओं और बच्चों ने खिंचवाई सेल्फी
आकर्षक ढंग से सजे चर्चों पर प्रार्थना के बाद युवा और बच्चे सेल्फी खिंचवाने को लेकर उत्साहित दिखे। कोई सेंटा क्लाज के पास तो कोई मदर मैरी के साथ अपनी फोटो खींचने में जुटा था। कोई इन खूबसूरत नजारों को अपने दोस्तों के साथ कैद करने में व्यस्त दिखा।
व्हाट्स एप, फेसबुक पर भेजे गए संदेश
शनिवार आधी रात से ही व्हाट्स एप एवं फेसबुक आदि से क्रिसमस की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार को पूरे दिन यह सिलसिला चलता रहा। उपहार देने-लेने का दौर भी खूब चला। लोगों ने ग्रीटिंग व फूल के साथ उपहार देकर अपने शुभचिंतकों एवं मित्रों को मेरी क्रिसमस कहा। इसे लेकर उपहार की दुकानों में भीड़ देखी गई।
मेले जैसा माहौल रहा
बशारतपुर, राप्तीनगर, धरमपुर, पादरी बाजार आदि ईसाई समुदाय के मोहल्लों में बुधवार को मेले सा माहौल रहा। झुंड बनाकर लोग एक-दूसरे के घर जाकर लजीज व्यंजनों का आनंद ले रहे थे। जगह-जगह बिक रहे रंग-बिरंगे गुब्बारे त्योहार में रंग भर रहे थे।
सेंटा क्लाज ने बच्चों को बांटे उपहार
कई बड़े चर्चों के पास व घरों पर बच्चों को सेंटा क्लाज का इंतजार था। इसी बीच सेंट जांच, मसीही कलीसिया, सेंट मार्टिन, सेंट एंड्रयूज चर्च व बशारतपुर ईसाई बस्ती के बीच जब सेंटा क्लाज आया तो बच्चों के चेहरे चमक उठे। सेंटा क्लाज ने बच्चों में चाकलेट, टाफियां व अन्य उपहार बांटे।
रेस्तरां व थिएटरों में उमड़ी भीड़
क्रिसमस पर युवाओं ने खूब मस्ती की। वे अपने साथियों के साथ घूमने निकले। कुछ ने रेस्तरां में जाकर सामूहिक भोजन किया तो कुछ ने सिनेमा देख त्योहार मनाया। रेस्तरां व सिनेमा हालों में लोगों की भीड़ देखी गई।