पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, नई कीमतें हुई लागू

नई दिल्ली : सभी वहाँ चालकों के लिए यह खबर सुकूनदायक है कि सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए है. पेट्रोल के दाम 2.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.10 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है. लेकिन इस कटौती में वैट और राज्यों के दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं .नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो गई है.

उल्लेखनीय है कि ईंधन के दामों में कटौती किये जाने से लगातार चार हफ्तों से दरों में वृद्धि का सिलसिला भी टूट गया है.स्मरण रहे कि तेल कंपनियों ने एक मई को पेट्रोल के मूल्य में दो पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी. जबकि डीजल का दाम 52 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया था.बता दें कि तीनों सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम व हिदुस्तान पेट्रोलियम कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईंधन कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं. समीक्षा के दौरान वे डॉलर-रुपया विनिमय दर को भी ध्यान में रखकर दाम तय करती है.

आपको बता दें कि दामों में कटौती के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.32 रुपए प्रति लीटर हो गई है. अब तक यह 68.09 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा था. इसी तरह डीजल का मूल्य घटकर 54.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है, यह अभी तक यह 57.35 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा था. नई दरें सोमवार की आधी रात से लागू हो गई हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com