नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 55वें स्थापना दिवस पर संगठन के कर्मियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई. यह बल हमारी सीमाओं की कर्मठता के साथ रक्षा कर रहा है.”
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और संकट की स्थिति के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा कठिन परिश्रम किया है.
घुसपैठ, तस्करी और सैन्य हमलों के खिलाफ ”फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस” के तौर पर भारतीय सीमाओं की रक्षा करने के खास मकसद से 1965 में बीएसएफ की स्थापना की गई.