पांचवे महले के टॉप फ्लोर पर जा पहुंचा सांढ़

आम तौर पर सांढ सड़कों पर आवारा घूमते ही नजर आते हैं लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक सांढ़ घूमते-घूमते बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जा पहुंचा. सांढ के बिल्डिंग के सबसे उपरी मंजिल पर पहुंचते ही मकान में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया.

घटना राजधानी पटना के राजीवनगर के नंदनपुरी इलाके की है. साढ़ के मकान में घुसते ही अफरा तफरी मच गयी. मकान के टॉप फ्लोर पर जैसे ही यह सांढ चढ़ा लोग डर से मकान छोड़कर भाग निकले. लोगों की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और सांढ़ को भगाने में जुटी.

ताजा समाचार मिलने तक सांढ वहां से हटने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर डटी हुई है और स्थानीय लोगों की मदद से सांढ को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com