परीक्षा रद होने पर फूटा गुस्सा, एसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने किया VC ऑफिस का घेराव Chandigarh

Image result for परीक्षा रद होने पर फूटा गुस्सा, एसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने किया VC ऑफिस का घेराव Chandigarh emages

चंडीगढ़- एसडी कॉलेज सेक्टर 32 के स्टूडेंट्स ने मंगलवार को पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित वीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान स्टूडेंट्स ने कहा कि पीयू प्रशासन उनके साथ भेदभाव कर रहा है। स्टूडेंट्स ने कहा कि उनके एग्जाम अक्टूबर माह में हुए थे और पीयू में सेमेस्टर एग्जाम दिसंबर और जनवरी माह में आयोजित हुए थे। एसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स अमन ने बताया कि इस फैसले के बाद करीब कॉलेज के बीकॉम दूसरे वर्ष के करीब 350 स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लग गया है।

सब कॉलेज के हो दोबारा परीक्षा

स्टूडेंट्स ने पीयू प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि या तो वे कोस्ट अकाउंट और कंपनी लॉ का री एग्जाम कैंसल करे। दूसरा ये कि अगर एग्जाम होंगे तो शहर के सभी काॅलेजो के हो। सभी कॉलेज में प्रश्न पत्र एक जैसे ही आए है। इसलिए सभी कॉलेज के एग्जाम दोबारा हो। स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर पीयू प्रशासन को मेल भी किया था। उसके बावजूद पीयू प्रशासन इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

पंजाब के कई कॉलेज में भी आया है मिलता-जुलता प्रश्न पत्र

री एग्जाम को लेकर पीयू प्रशासन ने कॉलेज को पिछले वीरवार को ही नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पर स्टूडेंट्स ने कहा कि पीयू प्रशासन द्वारा मनमानी की जा रही है और स्टूडेंट्स का इसमें नुकसान हो रहा है। स्टूडेंट्स का कहना है कि जिस प्रश्न पत्र को लेकर दोबारा एग्जाम आयोजित किए जा रहे है उससे मिलता-जुलता एग्जाम पंजाब के ज्यादातर कॉलेज में आया है। इसकाे लेकर छात्राें में राेष व्याप्त है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com