एनबीटी, निगोहां : निगोहां के राती गांव में आठ माह के बेटे की हत्या के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मजदूर सुरेंद्र साहू मंगलवार रात नशे में धुत होकर घर पहुंचा। पत्नी से झगड़े के दौरान मासूम जाग गया और रोने लगा। इस पर आरोपित ने मासूम को उठाकर जमीन पर पटक दिया। बेटे को खून से लथपथ देख पत्नी के शोर मचाने पर जुटे आसपास के लोगों ने आरोपित को दबोच लिया और धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बुधवार को आरोपित को जेल भेज दिया है।
एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय के अनुसार राती गांव निवासी सुरेंद्र पेशे से मजदूर है। करीब ढाई वर्ष पूर्व उसने लक्ष्मी से प्रेम विवाह किया था। शराब पीने का आदी सुरेंद्र मंगलवार रात भी नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी से पानी मांगा। पति की हरकतों से परेशान पत्नी ने मना कर दिया। इसे लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। शोर मचने पर चारपाई पर सो रहे आठ माह के बेटे कमलेश की नींद खुल गई और वह रोने लगा। इस पर सुरेंद्र ने मासूम को उठाकर जमीन पर पटक दिया। बेटे को बचाने का प्रयास कर रही लक्ष्मी को आरोपित ने धमकाते हुए पानी मांगा। दहशत में आई पत्नी घर के पास लगे हैंडपंप पर पानी भरने चली गई। उसके लौटने पर सुरेंद्र ने मासूम को फिर दो बार जमीन पर पटक दिया। खून से लथपथ मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की हालत देख लक्ष्मी बदहवास होकर रोने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और भागने की कोशिश कर रहे आरोपित को दबोच लिया। धुनाई के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। मासूम की हत्या की जानकारी होते ही एएसपी ग्रामीण विक्रांत वीर और सीओ मोहनलालगंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपित को गिरफ्त में लेने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपित के चेहरे पर बेटे की हत्या का कोई अफसोस नहीं दिखा।सब्जी लेने गया और शराब पीकर लौटा लक्ष्मी के अनुसार मंगलवार शाम खाना बनाने के लिए पति से सब्जी मंगवाई थी। कई घंटे बाद सुरेंद्र नशे में धुत होकर बिना सब्जी लिए लौटा। इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा और मासूम को पटकरकर मार डाला। बेटे के शव पर फफक रही लक्ष्मी के अनुसार हैंडपंप घर से कुछ दूरी पर है। आसपास के लोग भी वहीं से पानी भरते हैं। ऐसे में कई बार देर लगती है। घर के लिए पूरा पानी लक्ष्मी को ही भरकर लाना पड़ता है। पर्याप्त इंतजाम न होने से कई बार पानी को लेकर दिक्कत होती है। इसे लेकर आरोपित अक्सर मारपीट करता था। इतना ही नहीं सुरेंद्र पहले भी कई बार मासूम को पीट चुका था। विरोध करने पर पत्नी को भी पीटता था।