पटना हाईकोर्ट शताब्दी भवन का आज उद्घाटन करेंगे सीजेआई, सीएम नीतीश समेत ये हस्तियां रहेंगी मौजूद

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे आज यानी शनिवार को बिहार के पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे मुख्य न्यायाधीश रिबन काटकर नये भवन का उद्घाटन करेंगे और पट्टिका का अनावरण करेंगे।

नई बिल्डिंग 116 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है। उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय विधि और न्याय एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद के अलावा सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा, न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी तथा न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। समारोह में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल तथा हाईकोर्ट के सभी जज मुख्य रूप उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. रवि रंजन, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन सीनियर एडवोकेट मनन कुमार मिश्रा भी शामिल होंगे। हाईकोर्ट परिसर में कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा। समारोह में केवल ई पासधारक को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com