पटना पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नालंदा फैक्ट्री के गोदाम व वैन से 50 लाख की शराब जब्त, बड़े रैकेट का हो सकता है खुलासा

शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ के तहत गुरुवार को राजधानी पटना के फतुहा में उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में जहां फतुहा के इंडस्ट्रियल एरिया में नालंदा फैक्ट्री के बंद गोदाम से 490 कार्टून अर्थात 4350 लीटर विदेशी शराब की गई। जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बतायी जा रही है। मौके से सन्नी नामक एक धंधेबाज को भी पकड़ा गया है। वहीं फतुहा थाने की पुलिस ने पीतांबरपुर फोरलेन के पास पिकअप में लदी हरियाणा निर्मित 20 लाख की शराब जब्त की है। मौके से धंधेबाजों की एक बाइक भी जब्त की गई है जबकि आरोपित भाग गये। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

गोदाम के अंदर स्टोर की गई थी शराब
शराब धंधेबाजों के खिलाफ डीएम के निर्देश पर पिछले दो दिनों से छापेमारी अभियान शुरू किया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने फतुहा के नालंदा फैक्ट्री के बंद पड़े गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान गोदाम के अंदर से 490 कार्टून शराब जब्त की गई। बरामद शराब महंगे ब्रांड की है। मौके से पकड़े गये सन्नी कुमार नामक धंधेबाज से पूरे सिंडिकेट के बारे में उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ करने में जुटी है।

बड़े पैमाने पर पकड़ी गई तस्करी की शराब के पीछे बड़े रैकेट का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता। शराब के इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के बारे में उत्पाद विभाग की टीम सब कुछ जानने का प्रयास कर रही है। सूत्रों की मानें तो पूछताछ के बाद उत्पाद विभाग की टीम में इस रैकेट में शामिल बड़े धंधेबाजों के नाम का खुलासा कर सकती है। वहीं पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि इससे पहले बाइपास थाने के पास मुर्गी दाना गोदाम से उत्पाद विभाग की टीम ने एक करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त की थी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com