निर्भया के गांव में चल रहा अनशन शुक्रवार को सकारात्मक पहल के साथ खत्म हो गया। गांव में अनशनकारियों के बीच पहुंचे सीएमओ डॉ.पी.के.मिश्र व एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव निर्भया के बाबा को माला पहनाकर गले मिले और गांव के अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती की घोषणा की। गांव मेडरवा कलां में ग्रामीणों के मध्य सीएमओ ने अपने बयान पर खेद जताया। फिर एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव के साथ अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। निर्भया के गांव में बने अस्पताल पर सप्ताह में छह दिन डॉक्टर के बैठने का भरोसा भी दिलाया।
तीन दिन पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीतम शुक्ला मेडवरा कला गांव पहुंचे थे। वहां बने अस्पताल की व्यवस्था को लेकर गांव के कुछ लोगों के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी। सीएमओ के कुछ कमेंट से आहत ग्रामीणों ने अनशन पर बैठने का निर्णय ले लिया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। यह मामला जिले से लेकर प्रदेश और देश स्तर तक पहुंच गया। इस मामले में किरकिरी होता देख जिला प्रशासन भी हरकत में आया और ग्रामीणों के विरोध को खत्म करने के लिए गंभीरता से पहल शुरू की।
इसके बाद उप जिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव सीएमओ डॉ.पी.के.मिश्र के साथ मेडरवा कलां गांव पहुंचे। ग्रामीणों के सामने सीएमओ ने खेद जताया। सीएमओ डॉ.मिश्र ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी मंशा कहीं किसी की भी भावनाओं को ठेंस पहुंचाना नहीं था। वे न सिर्फ निर्भया के गांव के सम्मानित नागरिकों का बल्कि बलिया की समस्त जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर व कृत संकल्पित हैं। एसडीएम श्रीवास्तव की मौजूदगी ने उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनके गांव के अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। यहां पर डॉक्टर की तैनाती होगी जो हफ्ते में छह दिन चिकित्सा सेवा देंगे।
सीएमओ की बात पर एसडीएम की मुहर लगने के बाद ग्रामीणों ने अनशन खत्म करने का निर्णय लिया। फिर, एसडीएम और सीएमओ ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। इस दौरान अश्वनी कुमार पांडेय व लालजी सिंह बुके भेंट किए। इस मौके पर सुभाष पांडेय, बृज बिहारी पटेल, बंशीधर राय, सर्वजीत खरवार, बसंत कुमार पांडेय, भुनेश्वर पटेल, पारस यादव, तेज बहादुर पांडेय आदि मौजूद थे। सपा नेताओं ने डीएम को सौंपा पत्रक
नाराज छात्र नेताओं ने सीएमओ कार्यालय का शुक्रवार को घेराव किया। इस दौरान सीएमओ को निलंबित करने की मांग करते रहे। यहां सीएमओ के न होने से छात्र नेता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। वहां पर मंडलायुक्त आजमगढ़ कनक त्रिपाठी को पत्रक सौंप तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर छात्र नेता विशाल कुमार यादव, विकास गुप्ता, प्रशांत पांडेय, कृष्णा यादव, रितेश पांडेय, गणेश यादव, आलोक भारती, दीपक पासवान, देवेश तिवारी, मुरली यादव, राहुल यादव, तेज प्रताप सिंह, अंकित मिश्रा, सिटू यादव आदि मौजूद थे।