देश के अधिकतर हिस्सों में कोरोना वायरस के नए मामले आना कम हुए हैं और अब हर दिन करीब 50 हजार नए केस दर्ज हो रहे हैं लेकिन कोरोना की दूसरी लहर अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर के मुताबिक, भारत के 80 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण दर ऊंची है।
रविवार को देश में कोरोना वायरस के 46 हजार नए मामले आए, जो कि अभी भी किसी देश की तुलना में सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।
आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर बलराम भार्गव ने सोमवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की कोरोना पर हुई 29वीं मीटिंग के दौरान कहा, ‘कोविड-19 की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि देश के 80 जिलों में अभी भी ऊंची संक्रमण दर है। इस स्थिति में लापरवाही नहीं की जा सकती है। वैक्सीन कोरोना के अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वेरिएंट पर कारगर है।’
जिन 80 जिलों में संक्रमण दर ज्यादा है वे महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के हैं। बीते हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भी भार्गव ने इसी को लेकर चेताया था। उन्होंने कहा था, ’75 जिले ऐसे हैं जहां 10 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर है। ऐसे 92 जिले हैं जहां संक्रमण दर 5 से 10 फीसदी के बीच में है। हालांकि, 569 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से कम है लेकिन जिन जिलों में ज्यादा है वे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।’
उन्होंने बताया कि देश के 174 जिले ऐसे हैं जहां अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा वेरिएंट पाए गए हैं। हालांकि, उन्होंने भारत में हो रहे रिकॉर्ड टीकाकरण का भी जिक्र किया और कहा कि देश ने टीकाकरण को लेकर अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है।