धर्म नगरी अयोध्या में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, जिले में हड़कम्प

अयोध्याः कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज राम नगरी अयोध्या में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला। संक्रमित के मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। मरीज मुंबई से कोतवाली रुदौली के कूड़ासआदत अपने गांव आया था। पॉजिटिव व्यक्ति को मसौधा क्वारंटाइन सेंटर में एडमिट कराया गया है। सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने की पुष्टि।

विज्ञापन

 

UP में संक्रमितों की कुल संख्या हुई 3791
उत्तर प्रदेश में सरकार की तमाम ऐहतियात के बावजूद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3791 हो गई है।UP के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3791 हो गई है। संक्रमण के अब 1730 एक्टिव केस हैं। जबकि 1973 लोग इलाज के बाद वापस घर लौट चुके हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 88 लोगों की मौत हो चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com