धचुनाव में खपने वाले थे नकली शराब, पुलिस ने धर दबोचार दबोचा

वाराणसी के आबकारी विभाग ने विधान सभा चुनाव में बाँटने के लिए तैयार की गयी जहरीली शराब, और बनाने के उपकरण भी बरामद किया हैं तैयार माल की करीब 3 लाख 10 हजार रूपये बताई जा रही हैं। आबकारी के इस करवाई में मिर्जापुर के रहने वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया हैं।

vns-nakli-sharab-baramadजिला आबकारी अधिकारी  वाई.यन.पाण्डेय ने बताया कि  मुखबिर से इस बात की जानकारी हुई की सारनाथ थाना क्षेत्र के पैगम्बर पुर में नीलकंठ कालोनी में हरियाणा और मध्यप्रदेश के सस्ती शराबो को वाराणसी लाकर बड़े ब्रांड के रिस्की और रम के  खली शीशियों में भरकर साथ ही कर चुनाव में बाँटने के लिए तैयार किया जा रहा था ।
खेत में चलती थी मिनी फैक्ट्री
आबकारी अधिकारी बताते हैं कि शहर के दूर सारनाथ के इस गांव में खेत के बीच एक कमरे में ये मिनी फैक्ट्री चल रही थी इस छापेमारी में मिर्जापुर के दूध नाथ नामक शख्स को कैरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था,  बरामदगी में 500 शीशी , 4 हजार अलग-अलग बॉन्ड के ढक्कन भी बरामद किये गए है

सारनाथ थाना अन्तर्गत  नीलकण्ठ कालोनी पैगबरपुर चारो तरफ खेत में उसमे एक कमरा बना हुआ था हमारी आबकारी टीम को मुखबिर के सूचना से पता चला कि यहाँ नकली शराब बनाई जा रही है और भारी मात्रा में बनाई जा रही है,चुनाव में खपाने के लिए बनाए जा रही है.तत्कालकार्यवाही करते हुए हम लोगो ने शाम को पकड़ा है, पूरी शराब की कीमत लगभग तीन लाख दस हजार है मौके पर चार हजार ढक्कन और चार बोरियो में लगभग पांच खली बोतल मिला है ये दूसरे राज्य के शराब को यहाँ अन्य बोतलो में भर कर चुनाव में मतदाताओ को लुभाने का कार्य करते।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com