देवरिया “निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ गति जरूरी : बीडीओ

12_01_2017-12deo-2-c-2

जिले की विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में एक करोड़ 40 लाख की लागत से बन रहे 20 आंगनबाड़ी केंद्रों का गुरुवार को बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। बीडीओ ने कार्यदायी संस्था क्षेत्र पंचायत के कर्मचारियों व ठेकेदार को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीणों को भवन निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि एक केंद्र का निर्माण 6.96 लाख की लागत से होना है, जिसमें 1.10 लाख मजदूरी व 5.86 की धनराशि सामग्री पर खर्च होनी है। इस धन से एक किचेन, एक स्टोर, एक हाल, एक बरामदा के साथ शौचालय का निर्माण होना है। बीडीओ ने नोनिया पट्टी, कंठीपट्टी, पकड़ी बाबू ग्राम पंचायत में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामप्रधान अनिरुद्ध शुक्ल व सुनील मल्ल ने कार्य कर रहे मनरेगा मजदूरों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कराने की मांग की। इस पर बीडीओ ने जेई को साप्ताहिक एमवी कर समय से मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया।

टीम में आरईएस के जेई शिवाजी राय व तकनीकी सहायक मुन्ना कुशवाहा शामिल रहे। इस दौरान शैलेश द्विवेदी, राजू मल्ल, कृष्ण मोहन प्रजापति, उदयभान शुक्ल, किशोर, विद्यानन्द पाठक, लालजी शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com