नाग-नागिन ने की भोलेबाबा की आरती, बजाई बीन और ढोलक

इंदौर। महाशिवरात्रि को नाग-नागिनों ने भगवान भोलेनाथ की आरती की, बीन, ढोलक, हारमोनियम, बांसुरी, तबला बजाकर भोले बाबा को प्रसन्न भी किया। इंदौर बायपास से एनएच 59 बैतूल मार्ग पर देवगुराड़िया पहाड़ी पर स्थित इस शिव मंदिर में लगी झांकी सभी श्रद्धालुओं का मन मोह रही थी।

devguradiya_25_02_2017यहां तीन दिनों के लिए बड़ा मेला लगाया गया है, जहां झूलों से लेकर हर छोटी-बड़ी चीज मिल रही है। इस प्राचीन शिव मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह एक हजार साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां हर साल सावन में पहाड़ी जल से शिवजी का प्राकृतिक जलाभिषेक होता है।

शिवलिंग के ऊपर की तरफ बने नंदी के मुख से सावन में प्राकृतिक जल निकलता है, जो सीधे शिवलिंग पर गिरता है।यहां से निकलने के बाद यह जल मंदिर के दरवाजे के बाहर बने अमृतकुंड में भर जाता है।

इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां गरुड़ ने यहां कठिन तपस्या की थी। इसके बाद भोलेनाथ ने उन्हें दर्शन दिए और शिवलिंग के रूप में यहीं स्थापित हो गए। शिव भक्त देवी अहिल्या ने 18वीं सदी में इस प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था।

मंदिर में नाग-नागिन का जोड़ा भी रहता है। मगर, यह सभी लोगों को नहीं दिखता है। मान्यता है कि जिस भक्त को इनके दर्शन होते हैं, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com