दिल्ली में स्कूलों को जल्द खोलने की बन रही योजना? मनीष सिसोदिया ने दिया ये जवाब

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शैक्षणिक और प्रशिक्षण गतिविधियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित गतिविधियों की लिस्ट से हटा दिया है। इस आदेश के बाद अब स्कूलों को खोलने को लेकर स्कूलों में अभिभावकों के साथ बैठकर योजना बनाने और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सिसोदिया ने कहा कि इस निर्णय से दिल्ली सरकार की चल रही कई शिक्षा परियोजनाओं जैसे ऑफलाइन मोड में शिक्षक प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 19-31 जुलाई, 2021 के बीच पीटीएम की भी योजना है।

दिल्ली के स्कूलों में आयोजनों की छूट

दिल्ली सरकार ने अनलॉक-7 में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में बने ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल को खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, सिर्फ 50% क्षमता के साथ शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम जैसे प्रशिक्षण, शिक्षा पर संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रम हो सकेंगे। बाजार पहले की तरह रात आठ बजे तक ही खुलेंगे। मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी जारी रहेगी।

स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल खोलने की मंजूरी के पीछे आने वाले दिनों में शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) को बताया जा रहा है। दरअसल, सरकार अगले कुछ दिनों में दिल्ली में नए शिक्षण सत्र को लेकर पीटीएम का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन अलग-अलग चरणों में किया जाएगा। स्कूल और  कोचिंग समेत शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेगी।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com