दिल्ली : 11वीं की छात्रा निकली कोरोना संक्रमित, स्कूल 6 दिनों के लिए बंद

दिल्ली के तीस हजारी स्थित क्वीन मैरी स्कूल में 11वीं की छात्रा में कोरोना की पुष्टि की सूचना है। स्कूल प्रशासन ने जानकारी मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से छह दिन के अवकाश की घोषणा की है। एक अन्य मामला विकासपुरी के एक निजी स्कूल में भी आया है।

क्वीन मैरी स्कूल प्रशासन के खिलाफ अभिभावकों ने सोमवार को जमा होकर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाए। अभिभावक अपने बच्चों को अब स्कूल से भेजने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए।

तीस हजारी स्थित स्कूल में प्रदर्शन करने आई एक महिला अभिभावक ने कहा कि मेरी बेटी यहां पढ़ती है, लेकिन इस स्कूल में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है। उसे उल्टी आ रही है, मैं उसका कोविड टेस्ट कराऊंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कहना है कि वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन यदि बच्चे स्कूल आ रहे हैं तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

एक अन्य अभिभावक का कहना है कि हम अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। इस माहौल में उनको कैसे स्कूल भेजें। अगर हमारे बच्चों को स्कूल आने से कोरोना या कोई अन्य बीमारी होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है, स्कूल ही जिम्मेदार है। स्कूल प्रशासन को इस बारे में लिखकर देना चाहिए, उनको जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लेकिन वह लोग कुछ बोल ही नहीं रहे हैं।

दिल्ली के सभी स्कूल बंद करने की मांग
दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की पदाधिकारी अपराजिता का कहना है कि दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद कर बिना देरी किए तुरंत ऑनलाइन परीक्षा की घोषणा की जाए। उनका आरोप है कि विभिन्न स्कूलों से लगातार आ रही, लेकिन खबरों को स्कूली स्तर पर दबा दिया जा रहा है। बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी देकर चुप करवाया जा रहा है। अपराजिता का कहना है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी को पत्र लिखकर 9वीं और 11वीं के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग की है। उन्होंने मांग की कि स्कूलों पर उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए, क्योंकि स्कूल प्रशासन न सिर्फ संक्रमित बच्चों की खबर को छुपा रहे हैं बल्कि सैकड़ों बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।

क्वीन मैरी स्कूल का पक्ष
स्कूल प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि जिस छात्रा में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, उसने इसके बारे में स्कूल प्रशासन को सूचित नहीं किया। इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत छह दिन के लिए सभी चल रही कक्षाओं के विद्यार्थियों के अवकाश की घोषणा की गई है। छात्रों की सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य स्कूल प्रबंधन गंभीर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com