तीसरी लहर की आशंका!: बीते 24 घंटे में दरभंगा मेडिकल में 4 बच्चों ने तोड़ा दम, अस्पताल समेत शहर में मचा हड़कंप

बिहार दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चार बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया था, जबकि तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे में निमोनिया की शिकायत थी। बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया । अस्पताल ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत शवों को सौंपा है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उनमें एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव था, बाकी तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, हालांकि प्रिंसिपल ने बताया कि तीन बच्चों में निमोनिया जैसे लक्षण भी थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी। 

कोविड प्रोटोकॉल के तहत सौंपा गया शव
दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रविवार की शाम शिशु रोग विभाग में ढाई महीने के मासूम की कोरोना से पहली मौत हुई। मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और बच्चे का शव कोविड प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को सौंपा।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बच्चे का इलाज पटना के एक निजी  नर्सिंग होम में चल रहा था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे वहां से डिस्चार्ज कर दिया गाय। परिजनों ने उसे दरभंगा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। 

तीसरी लहर की आशंका बढ़ी
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, हालांकि पिछले कुछ दिनों में दूसरी लहर सुस्त पड़ी है, कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन बिहार के दरभंगा में बच्चों की मोौत ने तीसरी लहर की आशंका बढ़ा दी है। विशेषज्ञों ने देश में तीसरी लहर आने की आशंका जताई है, जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे ही इसकी चपेट में आएंगे। ऐसे में 24 घंटे में बच्चों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है। 

पप्पू यादव ने बच्चों की मौत पर उठाए सवाल
वहीं दरभंगा अस्पताल में बच्चों की मौत पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि DMCH दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई। यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं। साफ संकेत है तीसरा लहर का कहर शुरू हो गया है। सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com