टोक्यो ओलंपिक में पाकिस्तान की ‘दशा’ देख भड़के पूर्व क्रिकेटर, बोले- शर्म आनी चाहिए

जापान में जारी टोक्यो ओलंपिक में भारत का 127 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है। खेलों के दूसरे ही दिन महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के पदकों का खाता भी खोल दिया है। उधर, दूसरी ओर करोड़ों की आबादी वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के केवल 10 ही एथलीट टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर काफी भड़के हुए हैं। ओलंपिक खेलों के ओपनिंग सेरिमनी के दौरान पाकिस्तान के केवल 10 ही एथलीटों को देखकर नजीर काफी निराश हैं। उन्होंने कहा है कि इसके जिम्मेदार लोगों को इस पर शर्म आनी चाहिए। ओपनिंग सेरिमनी में एथलीटों की संख्या देखकर नजीर ने गुस्सा दिखाते हुए लिखा- ‘यह वास्तव में दुखद है। 220 मिलियन लोगों के देश से सिर्फ 10 एथलीट। खेल में पाकिस्तान की इस हालत के लिए जिम्मेदार हर किसी को शर्म आनी चाहिए।’ पाकिस्तान के ये 10 एथलीट टोक्यो ओलंपिक के छह खेल स्पर्धाओं में भाग लेंगे। 

टोक्यो ओलंपिक में तो इस बार पाकिस्तान के 10 एथलीट भाग ले भी रहे हैं, लेकिन इससे 2016 के रियो ओलंपिक में तो केवल सात ही पाकिस्तानी एथलीटों ने हिस्सा लिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com