झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा जी-जान से जुट गई है। प्रधानमंत्री आज राज्य में अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को गुमला जाएंगे। वह पलामू में 11 बजकर 30 मिनट पर और गुमला में दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
जहां वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के झारखंड चुनाव के प्रभारी ओम माथुर ने इस बात की पुष्टि की। इस रैली में आसपास की पांच विधानसभा सीटों के लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। बताया कि प्रधानमंत्री की 25 नवंबर की गुमला की चुनावी सभा की तैयारियों पर वह स्वयं नजर रख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अपनी गुमला रैली से राज्य में प्रथम चरण में 13 सीटों के लिए होने वाले चुनावों में गुमला, विशुनपुर, लोहरदगा, सिसई समेत कम से कम पांच विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री की झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए यह पहली चुनावी रैली होगी। राज्य में 30 नवंबर को प्रथम चरण का मतदान है और 20 दिसंबर तक यहां पांच चरणों में चुनाव होंगे जबकि मतगणना का काम 23 दिसंबर को होगा।