नैरोबी। ओलम्पिक पदकधारी केन्या के जुलियस येगो ने पावो नुरमी खेलों में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। यह टूर्नामेंट आईएएएफ वल्ड चैलेंज मीट का हिस्सा है। टूर्नामेंट 13 जून से फिनलैंड के तुरुकू में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, येगो ने रियो ओलम्पिक-2016 के बाद से कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेला है।
जुलियस येगो को रियो ओलम्पिक में मिला था रजत पदक
रियो ओलम्पिक में येगो को रजत पदक मिला था। चोट के कारण अगर वह अंतिम दो थ्रो से रिटायर नहीं होते तो उनका प्रदर्शन इससे बेहतर हो सकता था। येगो ने कहा, “यह सही है कि मैं फिनलैंड में खेलूंगा। मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं, क्योंकि चोट ठीक हो चुकी है।” वर्ल्ड चैलेंज के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की है कि ओलम्पिक विजेता जर्मनी के थॉमस रोहल्र के साथ वैश्विक टूर्नामेंटों के तीन विजेता खिलाड़ी भी जुड़ेंगे।
विश्व विजेता येगो, लंदन ओलम्पिक-2012 के विजेता के शोराण वालकोट और 2007 वर्ल्ड चैम्पियन टेरो पिटकामाकी रोहल्र के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। साथ ही उनके हमवतन जोहान वेटर भी इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे।