जियो का एक और धांसू प्लान लॉन्च, एक साल तक फ्री कॉलिंग और 1095GB डेटा

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) आजकल तेजी से अपने नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में जियो ने अब यूजर्स के लिए 3499 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। एक साल की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी 1095GB डेटा के साथ कई बेहतरीन बेनिफिट ऑफर कर रही है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट साबित हो सकता है, जिन्हें हर दिन ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी चाहिए। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इस प्लान में क्या-क्या बेनिफिट ऑफर कर रही है। 

3499 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी हर दिन 3जीबी के हिसाब से टोटल 1095जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में जियो टीवी और जियो सिनेमा कई और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जियो के 2599 रुपये वाले प्लान को भी कर सकते हैं ट्राई
अगर आपको जियो को 3499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान महंगा लग रहा है, तो आप कंपनी के 2599 रुपये वाले प्लान को देख सकते हैं। 365 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी हर दिन 2जीबी डेटा के साथ पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 10जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रही है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस का भी फायदा मिलता है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।

जियो का 2397 रुपये वाला प्लान
जियो ने इस प्लान को कुछ दिन पहले लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्लान नो-डेली लिमिट वाला है। 365 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको कुल 365जीबी डेटा मिलेगा। इस डेटा को आप चाहें तो केवल एक दिन में भी खर्च कर सकते हैं। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंह बेनिफिट भी ऑफर कर रही है। डेली 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com