जारी हुई 21 शहरों की रैंकिंग, मुंबई का पानी है सबसे शुद्ध तो दिल्ली का सबसे खराब

Image result for ram vilas paswan image

 

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को पानी की गुणवत्ता की रैंकिंग जारी की। भारतीय मानक ब्यूरो ने इसकी रिपोर्ट जारी की है। मंत्री ने कहा कि हम किसी सरकार को दोष नहीं दे रहे हैं। पूरे देश से पानी की शिकायत आ रही थी। हमें गंदे पानी से देश को बचाना है।

पासवान ने दिल्ली सहित देशभर में 20 राज्यों से लिए गए पीने के पानी के नमूने की जांच रिपोर्ट शनिवार को जारी की। इस रिपोर्ट में पहले नंबर पर मुंबई रहा। यहां का पानी हर मानक पर पास हुआ है। दूसरे नंबर पर हैदराबाद और तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर है। वहीं दिल्ली का पानी सबसे खराब है। पानी की गुणवत्ता की जांच 10 मानकों पर की गई थी।

बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के पीने के पानी के नमूने बीएसआई की आरंभिक जांच में विफल हो गए थे। जिसके बाद पासवान ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 तक देश के हर घर में नल लगाने और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत देश के सभी राज्यों की राजधानी सहित 100 स्मार्ट सिटी योजना के तहत आने वाले शहरों में पीने के पानी की शुद्धता की जांच की जा रही है।

रैंकिंग में किस शहर का है कौन सा नंबर

  1. मुंबई
  2. हैदराबाद
  3. भुवनेश्वर
  4. रांची
  5. रायपुर
  6. अमरावती
  7. शिमला
  8. चंडीगढ़
  9. त्रिवेंद्रम
  10. पटना
  11. भोपाल
  12. गुवाहाटी
  13. बंगलूरू
  14. गांधी नगर
  15. लखनऊ
  16. जम्मू
  17. जयपुर
  18. देहरादून
  19. चेन्नई
  20. कोलकाता
  21. दिल्ली

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com