छात्रों ने बनाया स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट, सिर पर लगाने से ही बाइक स्टार्ट होगी, दुर्घटना होने पर अपनों को सूचना भी करेगा

Image result for छात्रों ने बनाया स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट ki images

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सारनाथ स्थित अशोक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के 2 छात्रों ने एक ऐसा हेलमेट बनाया है, जो दुर्घटना होने पर आपको सुरक्षा प्रदान करेगा। बाइक चोरी होने से भी बचाएगा। इस डिवाइस को छात्रों ने स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट नाम दिया है। इसकी खासियत है कि जब तक आप हेलमेट नहीं लगाएंगे, बाइक स्टार्ट नहीं होगी। इसे बनाने में महज 500 रुपए खर्च हुए हैं।

सारनाथ स्थित अशोक इंस्टीट्यूट में बीटेक के छात्र अभिषेक और अनीश कुमार पटेल इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों ने मिलकर स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट को तैयार किया है। अभिषेक ने बताया कि इस स्मार्ट हेलमेट में ब्लूटूथ, ट्रांसमीटर और रिसीवर सर्किट लगाया गया है। जब हम हेलमेट को पहनते हैं तो बाइक में लगा सर्किट एक्टिवेट हो जाता है, जिससे स्मार्ट हेलमेट में लगा ट्रांसमीटर बाइक में लगे रिसीवर को अपने सिग्नल भेजता है, जिससे बाइक अनलॉक हो जाती है।

हेलमेट में इमरजेंसी कॉलिंग सिस्टम

अनीश ने बताया कि ये हेलमेट सेफ्टी के साथ बाइक को चोरी होने से भी बचाएगा। इसमें इमरजेंसी नंबर कॉलिंग सिस्टम लगा है। हेलमेट में एक इमरजेंसी बटन है। ये बटन फोन के ब्लूटूथ से अटैच है, जिसकी वजह से दुर्घटना होने पर जैसे ही हेलमेट को झटका लगता है, इमरजेंसी नम्बर पर कॉल चला जाता है। जिससे समय रहते परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं। अनीश ने बताया कि इसको बनाने में 500 रूपए का खर्च आया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com