चौपाल लगा जाना विकास कार्यो का सच

सहतवार : विकासखंड बांसडीह के लोहिया समग्र गांव चितविसांवकला में हुए विकास कार्यों की समीक्षा चौपाल लगाकर हुई। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार, डीपीआरओ राकेश यादव ने खंड विकास अधिकारी संग निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कार्यों में और तेजी लाने व लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश सीडीओ ने दिया।

प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित चौपाल में सीडीओ संतोष कुमार ने ग्रामीणों संग बैठक कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। ग्राम प्रधान हरेराम यादव सहित उपस्थित ग्रामीणों ने ग्राम सभा हुए मनरेगा, शौचालय निर्माण, समाजवादी पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला पुष्टाहार, बिजली आदि कार्यो के बाबत जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। सीडीओ ने शौचालय व सीसी रोड के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस विभाग से जो भी कार्य हो रहे है उसका बोर्ड लागत सहित अवश्य लगाया जाए। सीडीओ ने लापरवाही बरतने वालों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि निलंबन की कार्रवाई कारित की जाएगी। चौपाल में डीपीआरओ राकेश यादव, खंड विकास अधिकारी शेषनाथ मौर्या, टुनटुन पाण्डेय, लल्लन यादव, हरेंद्र यादव, सीडीपीओ पल्लव यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com