चेकिंग में पकड़े गए 4.98 लाख रुपये

आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक रुपयों की बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चेकिंग के दौरान पिछले 24 घंटों में उड़न दस्तों की टीम ने  4.98 लाख रुपये बरामद किए।two-lakh-28-thousand-cash-seized_1485244352
 
पहसा संवाददाता के अनुसार हलधरपुर थाना क्षेत्र में 2.55 लाख रुपये एक कार से बरामद किए गए। ये रुपये जौनपुर से एक पार्टी के पदाधिकारी की ओर से भेजे गए थे।  दस्ते की पूछताछ में उजागर हुआ कि कार में सवार जौनपुर के भासपा जिलाध्यक्ष बृजनाथ राजभर ये रुपये लेकर रसड़ा पार्टी कार्यालय जा रहे थे। जिलाध्यक्ष ने उड़नदस्ते को बताया कि ये रुपये राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगाया था। अधिकारी बरामद रुपयों की जांच कर रहे हैं। मुहम्मदाबाद गोहना कलेंडर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात आजमगढ़ की मऊ की ओर से आ रही इनोवा कार की तलाशी के दौरान दस्ता प्रभारी डा. आशुतोष कुमार ने एक लाख 30 हजार रुपये बरामद किया। इन रुपयों के बाबत कार सवार मऊ के वजीबुर्रहमान अपेक्षित कागजात नहीं दिखा सके।
घोसी संवाददाता के अनुसार  दो उड़न दस्तों ने दो स्थानों से 1.13 लाख रुपये बरामद किये। उड़न दस्ता प्रभारी डा. दिग्विजय यादव और उपनिरीक्षक अरुण दुबे की टीम ने  कोतवाली क्षेत्र के थानीदास इंटर कालेज के पास से घोसी की तरफ से आ रही कार में सवार देवरिया निवासी सुधीर के पास से 63 हजार  रुपये बरामद किया तथा दूसरी टीम के प्रभारी डा.आर बी यादव व उपनिरीक्षक अशोक यादव ने क्षेत्र के मधुबन रोड के नहर पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन में सवार  इटौरा डोरीपुर निवासी रामचंद्र के पास से 60 हजार रुपये बरामद किया। दोनों टीमों  ने दोनों व्यक्तियों से उपयुक्त कागजात न होने पर उसे घोसी कोतवाली में जमा  कर दिया।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com