चारों ओर थी म‌हिलाओं-बच्चों के चीखने की आवाज

खोड़ा के जिस बाजार में सैकड़ों लोग खरीदारी में जुटे थे, चंद पलों बाद ही वहां का नजारा ही बदल गया। देखते ही देखते चारों ओर महिलाओं और बच्चों के चीखने और चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। यदि कार पलटती नहीं तो कई और लोग हादसे का शिकार हो सकते थे।
car-accident_1489895393हालांकि आसपास रहने वालों ने बहादुरी दिखाते हुए तुरंत लोगों को ऑटो और गाड़ियों के जरिए पुलिस के साथ मिलकर अस्पताल तक पहुंचाया। इसके चलते ज्यादातर लोगों की जान बच सकी।

दरअसल, खोड़ा में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग रहते हैं। रविवार की छुट्टी के चलते यहां के लोग शनिवार बाजार में देर रात तक खरीदारी करते हैं। ऐसे में रात 10:30 बजे बाजार में सैकड़ों लोग मौजूद थे। 
 

इस दौरान तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदते हुए बाजार में घुस गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। घायलों की पहचान अंजू देवी, नीलू, पूनम, अतुल, ज्योति, नीरज, राहुल, गोलू, विनय कुमार, विश्वजीत, सुरेंद्र सिंह, मीरा, शगुन, संतोष, वीरवती आदि के रूप में हुई है।
 

कई लोगों के बेहोश होने के चलते उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
 

ट्रांस हिंडन में लगातार हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं मगर पुलिस इन्हें रोकने के लिए बेपरवाह दिखती है। मुख्य मार्ग पर शनि बाजार होने के बावजूद यहां किसी प्रकार की बेरिकेडिंग नहीं की गई थी। 
 

इतना ही नहीं शनि बाजार रोड पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं हैं, जिससे कार की स्पीड कुछ कम होती। सभी मुख्य मार्गों का यही हाल है, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। हालांकि एसएचओ जेपी चौबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसका लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा।
 

पहले भी हो चुके हैं हादसे: 28 जनवरी 2017: इंदिरापुरम के गौड़ बिजनेस पार्क तिराहे पर ऑडी की टक्कर में ऑटो सवार 4 की मौत
16 मार्च 2017:  हिंडन एयरफोर्स चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत
 

क्या है पूरा मामला: खोड़ा के शनि बाजार में शनिवार देर रात तेज रफ्तार ओला कार ने करीब दो दर्जन लोगों को रौंद दिया। घटना में करीब 10 महिलाएं और चार बच्चे भी घायल हुए हैं। लोगों को रौंदने के बाद एसयूवी कार पलट गई। नशे में धुत चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
खोड़ा में शनिवार को बड़ा साप्ताहिक बाजार लगता है। शनिवार रात करीब 10:30 बजे साप्ताहिक बाजार में सैकड़ों लोग खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आई तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने खरीदारी कर रहे लोगों को रौंद दिया। लोगों को टक्कर मारने के बाद भी कार रुकी नहीं और एक दुकान की सीढ़ियों से टकराकर पलट गई। इतनी बड़ी संख्या में घायलों को देखकर बाजार में अफरा तफरी मच गई।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को उठाकर ऑटो और गाड़ियों में डालकर दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री और जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत में एक महिला को वैशाली के मैक्स अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे चालक को लोगों ने धर दबोचा। एसएचओ खोड़ा जेपी चौबे ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी चालक नशे में है और अपना नाम राकेश बता रहा है। वह मूलरूप से एटा का रहने वाला है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com