चांद आया नज़र, बुधवार को मनाई जाएगी ईद-उल-फित्र

मंगलवार की शाम को चांद नजर आते ही तय हो गया कि अब ईद-उल-फित्र का त्‍योहार बुधवार को मनाया जाएगा। चांद दिखते ही मुस्लिमों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इन्‍होंने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। ईद की तैयारी को लेकर बाजारों में भी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग खरीदारी में मशगूल हो गए। इससे पूर्व सऊदी अरब में एक दिन पूर्व चांद दिखने के साथ यहां भी मंगलवार को चांद रात की तैयारियां शुरू हो गई थी।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ईद की बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि इदु’ल फित्र के शुभ अवसर पर, मैं सभी साथी नागरिकों और भारत और विदेशों में अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं और शुभकामनाएं देता हूं।

चांद दिखाई देने पर निर्भर ईद का पर्व

चंद्रमा का चक्र इस्लामिक हिजरी काल के हिसाब से गणना की जाती है। इस साल भारत में अलग-अलग समय पर रमजान मनाया गया, इसकी वजह देश के कुछ हिस्सों में चांद का दिखाई ना देना रहा। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि देश के कुछ हिस्सों में एक दिन ईद मनाई जाती है तो वहीं कुछ हिस्सों में दूसरे दिन ईद का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com