मऊ। नए नटवर लाल निकले घोसी कोतवाली क्षेत्र के दो सगे भाई । इन दोनों भाइयों द्वारा फोरलेन में दी गयी जमीन के कागजात में हेराफेरी कर अधिक मुआवजा वसूल लेने का मामला प्रकाश में आया है।
मामले की जानकारी होने पर सम्बन्धित विभाग विशेष भूमि अध्यापित कार्यालय द्वारा दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार घोसी कोतवाली अंतर्गत हड़हुआ गाँव निवासी अरुण व प्रवीण पुत्रगण मोतीचंद की 48 एरी जमीन वाराणसी गोरखपुर फोरलेन सड़क में अधिग्रहण की गई थी, लेकिन उक्त दोनों भाइयों ने अपने वास्तविक हिस्से 24-24 एयर के स्थान पर लेखपाल व राजस्व निरिक्षक के फर्जी हस्ताक्षर व शपथ पत्र देकर 48-48 एयर का पैसा प्राप्त कर लिया। जानकारी होने पर सम्बन्धित लेखपाल कतवारू की शिकायत पर जांच के बाद अहलमद विशेष भूमि अध्यापित कार्यालय मऊ राधेश्याम विश्वकर्मा द्वारा घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए दोनों आरोपियों के बैंक खातों में जमा रुपयों को जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई।