सांसद पंकज चौधरी, सांसद राजेश पांडेय सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं ने हॉस्पिटल जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा। एनईआर के जीएम राजीव मिश्र सुबह से ही मौजूद रहे। दोपहर एक बजे उन्हें एयरफोर्स के लिए ले जाया गया। जहां करीब 1:30 बजे उन्हें विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए भेजा गया। एनईआर के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि अपराह्न 3:30 बजे मंत्री को एम्स में भर्ती कराया गया, शाम सात बजे डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया।
दिल्ली में खराब मौसम के चलते हुई देरी
रेल राज्यमंत्री को दिल्ली ले जाने के लिए पहले बीएसएफ के हेलीकाप्टर से ले जाने की योजना बनाई गई लेकिन पीएमओ के निर्देश पर दिल्ली से एयरफोर्स के विशेष विमान की व्यवस्था की गई। विमान को सुबह 11 बजे उड़ान भरना था लेकिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते ढाई घंटे की देरी हो गई।
रेलवे अस्पताल में नहीं थे हड्डी के डॉक्टर
मंत्री के इलाज के लिए रेलवे हास्पिटल में हड्डी के डॉक्टर ही नहीं थे। वहां तैनात डॉ. फहीम सप्ताह भर पहले ट्रेनिंग लेने गए केरला गए हुए हैं। रेलवे अफसरों ने विकल्प के तौर पर जिला अस्पताल से डॉ. अंबुज को बुलाया और उन्होेंने ही इलाज किया।
रेल राज्यमंत्री से मिलने को परेशान रहे भाजपाई
रेलवे हास्पिटल में रेल राज्यमंत्री से मिलने के लिए भाजपाई परेशान रहे। भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव, प्रभाकर द्विवेदी, गंगा सागर राय, दिनेश चंद त्रिपाठी, सत्य प्रकाश पाठक सहित कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की।