ग्रीन वैली ने सद्भावना की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

खेड़ा अफगान में युवाओ को नशे के प्रति जागरूक करने और उनको खेलने के लिये प्रेरित करने के लिये ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य चौधरी सुदेश प्रधान ने फिता काटकर किया। उन्होने कहा कि आज का युवा नशे की दलदल मे फंसता जा रहा है।

खेड़ा अफगान के ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर आयोजित पांच मैचो की सीरीज का फाइनल मैच सदभावना क्रिकेट एकेडमी अंबेहटा व ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

जिसमें पहले खेलते हुए ग्रीन वैली क्रिकेट टीम ने 40 ओवर में 224 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सदभावना क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 141 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह यह मैच ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 86 रनो से जीत हासिल की।

शानदार गेंदबाजी की बदौलत 5 विकेट लेने वाले समद सैफी को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के कोच अर्जुन सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान विक्की चौ, सचिन कुमार, अनूप प्रधान आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com