हल्दी।विकास खण्ड बेलहरी के जवही गांव में जेसीबी व ट्रेक्टर से सड़क निर्माण कार्य कराये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने करीब दस दिन पहले उच्चाधिकारियों से की गई थी।शिकायत को जाँचोपरान्त सही मानते हुए खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी ने सोमवार को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान सचिव व तकनीकी सहायक से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है।अन्यथा के स्थिति में अपराध मानते हुए दंडानात्मक व विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी है
विकास खण्ड बेलहरी के जवही दियर गांव निवासी संदीप ओझा,ग्राम रोजगार सेवक जगत नारायण यादव समेत दर्जन भर ग्रामीणों ने बीते 24 व 27 जून को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार से मिलकर शिकायती पत्र दिया था।जिसमें शिकायत कर्ताओं का आरोप था कि जवही के ग्राम प्रधान,सचिव व तकनीकी सहायक ने मिल कर मनरेगा योजना के तहत मजदूरों से कराए जाने वाले कार्य को जेसीबी व ट्रेक्टर से कराया है।जिसका वीडियो रेकाडिग, फोटो ग्राफ्स व मस्टररोल की कापी भी उच्चाधिकारियों को सौंपा था।उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने बीते 27 जून को ही खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी संजेश श्रीवास्तव को पत्र देकर रिपोर्ट देने को कहा था।खण्ड विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी आई एस बी सुखराम राम व सहायक विकास अधिकारी कृषि अनिल कुमार की संयुक्त टीम बनाकर जांच कराया। जाँच अधिकारियों के आख्या रिपोर्ट में ट्रेक्टर ट्राली व बैक लोडर कार्य कराया जाना पाया गया।इसलिए शिकायतकर्ताओं की शिकायत सही है।स्पष्टीकरण पत्र में कहा गया है कि आप द्वारा कूटरचना के तहत मनरेगा योजना की धनराशि का दुरुपयोग के उद्देश्य से फर्जी मस्टररोल तैयार कर उसके भुगतान की संस्तुति भी की गई है।यह कृत्य आपके पद का दूरुपयोग के साथ- साथ मनरेगा गाइड लाइन के विरुद्ध है।जो अपराध की श्रेणी में आता है।इस प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी ने एक सप्ताह के अंदर संतोषजनक स्पष्टीकरण मांगा है।चेतावनी दी है कि अगर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया तो दंडानात्मक विधिक कार्यवाही की जायेगी।खण्ड विकास अधिकारी ने उपायुक्त, श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को प्रतिलिपि देकर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया है।
खनन विभाग मौन
हल्दी।विकास खण्ड बेलहरी के जवही गांव में मनरेगा के तहत तीन सड़कों का निर्माण ट्रेक्टर टाली व बैक लोडर से कराया गया है।जिसकी पुष्टि खण्ड विकास अधिकारी संजेश श्रीवास्तव की जांच रिपोर्ट करती है जो उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।वाबजूद खनन विभाग कार्यवाही करने बच रहा है।जवही में जेसीबी मशीन से कई मीटर गहरा गड्ढा करके हजारों टाली मिट्टी निकाल ली गई।यह बाढ प्रभावित क्षेत्र है।जहाँ खनन पुरी तरह से बर्जित है।