गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी के गढ़ में लहराएगा उत्तरप्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा

Image result for tiranga image

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद गोरखपुर में प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा लहराने वाला है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और एयरफोर्स से क्लियरेंस मिलने के बाद 246 फीट ऊंचे इस तिरंगे के लिए तैयार किए गए खंभे को क्रेन की मदद से रविवार को खड़ा कर दिया गया। कंपनी का दावा है कि करीब 15-20 दिन में इसको पूरी तरह से तैयार कर यह गोरखपुरवासियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

यह तिरंगा गोरखपुर या पूर्वांचल ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जिले की शान बनेगा। अभी प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा गाजियाबाद के मुखर्जी पार्क में लगा है, जिसकी ऊंचाई 211 फ ीट है। ऐसे में गोरखपुर में फ हराने वाले तिरंगे की ऊंचाई गाजियाबाद के तिरंगे से दो चार नहीं बल्कि 35 फ ीट अधिक है। शुद्ध प्लस के निदेशक और नाइन सेनेटरी के प्रबंध निदेशक अमर तुलस्यान इस झंडे को लगवा रहे हैं। इसके निर्माण की जिम्मेदारी देश की सबसे बड़ी झंडा निर्माण कंपनी सहगल इंडस्ट्रीज को सौंप दी।

:: 15 से 20 दिन में हो जाएगा पूरी तरह से तैयार
रामगढ़ ताल जेटी पर फाउंडेशन, पोल और झंडा निर्माण का काम जुलाई 2018 में ही पूरा हो चुका था, लेकिन जीडीए ने एनजीटी की आपत्ति को देखते हुए इस पर रोक लगा दी थी। झंडा लगाने वाली कंपनी सहगल इंडस्ट्रीज के निदेशक रवि सहगल ने कहा जिला प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद रविवार को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 15 से 20 दिन में इसकी सजावट समेत अन्य सारा काम पूरा कर लिया जाएगा।

15 किलोमीटर दूर से ही देख सकते हैं फहराते झंडे को

सहगल इंडस्ट्रीज की सह निदेशक विनीता सहगल ने बताया कि झंडा स्थापना स्थल के आसपास लंबी दूरी तक रामगढ़ ताल का दायरा होने और शहर की ऊंची से ऊंची इमारत से झंडे की लंबाई के अधिक होने की वजह से संस्था का दावा है कि स्थापना स्थल से इसकी दृश्यता कम से कम 15 किलोमीटर होगी। ऐसे में शहर के हर कोने से राष्ट्र का यह गौरव देखा जा सकेगा।

:: देश में सातवां सबसे ज्यादा ऊंचा तिरंगा गोरखपुर का
विनीता सहगल ने बताया कि कंपनी ने देश में 84 स्थानों पर तिरंगा लगाया है। गोरखपुर में लगाया गया 246 फीट ऊंचा तिरंगा उत्तरप्रदेश में सबसे ऊंचा और देश में सातवां सबसे ऊंचा तिरंगा है। किसी नदी या ताल के किनारे लगाया गया यह देश का ही नहीं विश्व का सबसे ऊंचा तिरंगा है। ऐसे में इसको गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में भी शामिल कराने की तैयारी है। हैदराबाद में लगा तिरंगा 290 फीट का तो यह लेकिन यह ताल से करीब 200 मीटर दूर है।

:: देश में अन्य स्थानों पर लगाए गए तिरंगे
बाघा बॉर्डर (पंजाब) – 360 फीट
पुणे (महाराष्ट्र) – 310 फीट
गुरदासपुर (पंजाब) – 300 फीट
गोहाटी (असम) – 300 फीट
हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) – 296 फीट
फरीदाबाद (उत्तरप्रदेश) – 276 फीट
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) – 246 फीट
गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश)- 211 फीट

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com