गोरखपुर कोरोना अपडेट: 24 घंटे में मिले 40 नए मरीज, छह संक्रमितों की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बेहद कम हो गई है। शनिवार को 24 घंटे में मात्र 40 संक्रमित मिले। जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 114 रही। वहीं, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छह संक्रमितों की मौत हुई है। 

इसमें गोरखपुर के तीन मरीज शामिल थे। पोर्टल पर मौतें अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ एक मौत की सूचना जारी की है। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बाताया कि जिले में अब तक 58975 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 57419 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 758 की मौत हो चुकी है। 

एक्टिव केस 798 पहुंच गया है। उधर, मृतकों में गोरखपुर के रानीबाग व बेलीपार निवासी एक-एक व्यक्ति शामिल थे। उनकी उम्र क्रमश: 70 व 45 वर्ष थी। सुभाषनगर कालोनी के एक व्यक्ति ने भी आखिरी सांस ली। 

इसके अलावा कुशीनगर के तीन मरीजों की मौत मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में हुई है। सीएमओ ने अपील की है कि लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए टीका जरूर लगवाएं। 

अब तक 58975 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 57419 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 758 की मौत हो चुकी है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com