गृह विभाग पर फंसा पेंच, योगी और डिप्टी सीएम मौर्य में खींचतान?

यूपी के मुख्यमंत्री के चयन के लिए बीजेपी  ने जहां एक सप्ताह लगा दिया, वहीं अब मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर भी पार्टी में माथापच्ची का दौर जारी है। सीएम आदित्यनाथ योगी लखनऊ में सोमवार को विभागों के बंटवारे पर मंथन किया लेकिन बात नहीं बन पाई। आज वो दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे। 
bjp_1489893596
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय को लेकर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच खींचतान चल रही है। सूत्रों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि पहले की परंपरा के अनुसार ये विभाग सीएम के पास ही रहता है। इसलिए ऐसी उम्मीद है कि योगी के पास ही गृह विभाग रहेगा।

वहीं, मौर्य के एक समर्थक के हवाले से अखबार ने लिखा है कि गृह और अन्य विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम और डिप्टी  सीएम मौर्य और दिनेश शर्मा के बीच सोमवार को काफी राय मशविरा हुआ, लेकिन बात नहीं बन सकी। सोमवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था विभागों का बंटवारा जल्द हो जाएगा। इसलिए शाह से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के सदस्यों के विभाग बंटवारे के संबंध में विचार-विमर्श कर सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com