गीत से मतदान को प्रेरित किया

the-vote-inspired-song_1487188579मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर के बिहारी महिला महाविद्यालय में बुधवार को अमर उजाला एवं प्रशासन की साझा पहल पर वरिष्ठ मतदाता जागरूकता और सम्मान  समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 500 से अधिक मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
 
सम्मान पाकर वरिष्ठ मतदाताओं के चेहरे पर खुशी छलक पड़ी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  सत्येंद्र कुमार ने सभी से बूथ  पर पहुंच कर मतदान करने की अपील की। कार्यक्त्रस्म का शुभारंभ फौजदार इंटर काॅलेज की छात्रा वंदना एवं पूजा, निशा व सविता ने गीत आप सभी से विनती मेरी, आप ही से आस लगाये चलो मतदान करें

प्रस्तुत किया तो पूरा पांडल तालियों की गड़गराहाट से गूंज उठा।  छात्राओं ने  गीत, एकांकी नाटक प्रस्तुत कर द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने कहा कि समाज में आज भी लोग अभिभावक की बातों को महत्व देते है।

उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में यहां जो वरिष्ठ मतदाता आए है वह सभी अपने परिवार के मुखिया है। उनसे मेरी अपील है कि पुरा परिवार मतदान करें ऐसा आप सभी का प्रयास होना चाहिए।  तहसीलदार अरविन्द कुमार, अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार, खंड शिक्षाधिकारी शैलपति यादव, नायब तहसीलदार अजय

मौर्य,  सन्तोष शुक्ला, डा. सन्तोष तिवारी, मुस्ताक अहमद, राजेश दूबे, प्रमोद श्रीवास्तव आदि ने समारोह को संबोधित कर लोगों से मतदान करने की अपील किया और विश्वास दिलाया कि यूपी में सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत जौनपुर में होगा।

इसका मुख्य कारण जागरूकता और वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया जाना है। इस अवसर पर फौजदार यादव, पारसनाथ शुक्ल, डा. मसूद अहमद, दिनेश चन्द्र सिन्हा,  राजाराम, सफीर अहमद, डा. हस्सान, मदनलाल, प्रेमचंद विश्वकर्मा, रामजी पाण्डेय, भगवान प्रसाद, फुलरा देवी, नूरजहां, धर्मां देवी, शाहिदा, महाबल,

कौशल प्रसाद, जिलोधर, द्वारिका प्रसाद, युसूफ , शमीम फ ात्मा, रामदुलारी, सुखराजी,  फुलवासी, जहरन, रामदुलारी सहित 500 लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रत्येक बूथ पर एक महिला एवं एक पुरूष मतदाता भी शामिल है।  संचालन लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष लाल चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com