ई-कॉमर्स फर्म ने ईमेल के जरिये सेलर्स को कहा, “हम आपको सेलर फ्लेक्स लॉस्ट और क्षतिग्रस्त इन्वेंटरी प्रतिपूर्ति नीति में आने वाले परिवर्तनों के बारे में सूचित करना चाहेंगे। यह नीति 14 मई 2017 से प्रभावी हो जाएगा। इसके बाद से सभी इकाइयों को सेलर फ्लेक्स प्रेग्राम का उपयोग करके पूरा किया जाएगा”
सेलर्स फ्लेक्स एक ऐसा प्रोग्राम है जहां अमेजॉन थर्ड पार्टी सेलर्स के स्वामित्व वाली सुविधाओं पर जैसे इनवेंटरी मैनेजमेंट, क्वालिटी कन्ट्रोल, पैकेजिंग और शिपिंग को रेप्लिकेट्स करता है। इससे अमेजन के गोदाम में सेलर्स के शिपिंग इन्वेंट्री की लागत कम हो जाती है।