खत्म नहीं हो रही ‘पद्मावती’ की मुश्किलें, सेट पर हुआ बड़ा हादसा

 संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ शुरुआत से ही कई मुश्किलों का सामना कर रही है. कभी स्टारकास्ट तो कभी फिल्म की शूटिंग शुरू होने में काफी दिक्कतें आई. वहीं अब शूटिंग शुरू होने के बाद पद्मावती के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है. रविवार को एक वर्कर की जान चली गयी.hansali_deepika

पद्मावती की शूटिंग फिल्म सिटी स्टूडियो में चल रही है. वर्कर्स यूनियन ने इस दुर्घटना के लिए फिल्म निर्माता को जिम्मेदार ठहराया है. पेंटर का नाम मुकेश डाकिया है. मुकेश 5 फुट की ऊंचाई पर पेंटिंग कर रहे थे. लंच के समय नीचे उतरते हुए वह गिर गए, जिनसे उनकी मौत हो गयी.

पद्मावती के सेट पर बड़ा हादसा

वर्कर्स की संस्था सेटिंग एंड एलायड वर्कर्स यूनियन का कहना है कि पांच फुट की ऊंचाई से गिरकर कोई मर नहीं सकता. अगर फिल्म के  सेट पर एंबुलेंस का इंतजाम होता, तो यह दुर्घटना नहीं होती.

वर्कर्स के लीडर ने कहा कि कई बार प्रोडयूसर्स और फिल्मसिटी के संचालकों का बताया गया हैं कि वे सेट पर एंबुलेंस का इंतजाम कराए. लेकिन सेट पर कभी भी एंबुलेंस की सुविधा नहीं होती है.

 पेंटर की मौत पर दीपिका पादुकोण ने ट्वीट करके अफसोस जताया है.

फिल्म पद्मावती में भव्य सेट का निर्माय किया गया हैं, जिसके लिए रात दिन वर्कर्स अपनी जान खतरे में डालते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com