कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ड्यूटी के दौरान अचानक एक आरक्षक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक की तबियत पहले से खराब थी और वो रिफ्रेशर कोर्स भी कर रहा था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मानिकपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक संजीत झा की तबियत बीते दो तीन दिन से खराब थी और उसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय भेजा गया था। इस दौरान वो रिफ्रेशर कोर्स भी कर रहा था। उसने मौखिक रूप से अपने अधिकारी को अस्वस्थ रहने की सूचना भी दी थी।
अधिकारी ने भी आश्वस्त किया था कि यदि तबीयत में सुधार ना हो तो वह शाम को छुट्टी ले ले। इसी बीच जब वह ऑफिस आया तो पुलिस लाइन के बाथरूम में गश खाकर गिर गया, जब उसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया तो चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी।