काम पूरा होने से पहले ही लग गया पूरा होने का बोर्ड

नगर निगम के अफसरों ने जानकीपुरम-प्रथम वॉर्ड में सड़क बनने से पहले ही इसका काम पूरा होने के पत्थर लगवा दिए। यह सड़क बनाने के लिए वॉर्ड विकास निधि से “20 लाख जारी हुए थे, लेकिन सड़क अब तक नहीं बनाई जा सकी है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सड़क का जो भी काम हुआ, वह दो साल पहले हुआ था।

एक भी दिन काम नहीं हुआ
जानकीपुरम-प्रथम वॉर्ड में अभिनव स्कूल से सहारा एस्टेट के गेट नंबर-2 तक सड़क और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जानी हैं। स्थानीय निवासी स्वदेश का आरोप है कि अधिकारियों ने यहां 2017-18 में सड़क का काम पूरा होने के पत्थर लगवा दिए, जबकि यहां पर एक दिन भी काम नहीं हुआ।

फंसी थी विधायक की गाड़ी

स्थानीय निवासी विवेक सिंह का कहना है कि यहां पिछले साल भी इसी तरह पत्थर लगवा दिए गए थे, जबकि पार्षद और अधिकारियों ने यहां काम ही नहीं करवाया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ दिन पहले विधायक नीरज बोरा इलाके के निरीक्षण करने आए थे, लेकिन जलभराव होने के कारण उनकी गाड़ी इस रास्ते से गुजर नहीं पाई। इसके बाद भी यहां काम पूरा होने के पत्थर लगवा दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com