कानपुर शहर के 10 हजार पोस्ट पेड बिजली मीटर आज प्रीपेड किए जाएंगे। अब तक शहर में केस्को द्वारा 50 हजार पोस्टपेड मीटर को प्रीपेड किया जा चुका है। प्रीपेड रिचार्ज पर सभी नए उपभोक्तओं को 2 फीसदी तक बिजली दरों के टैरिफ पर छूट दी जाएगी। पोस्टपेड से प्रीपेड के होने वाले बदलाव की सूचना सभी उपभोक्तओं को एसएमएस के जरिए पूर्व में दी जा चुकी है।
शहर के 3 डिवीजन में होगा आज बदलाव
केस्को के नवाबगंज, बिजलीघर और आलू मंडी डिवीजन के 10 हजार स्मार्ट पोस्ट पेड मीटर उपभोक्ताओं को आज प्रीपेड मोड में परिवर्तित किया जाएगा। उपभोक्ताओं की सिक्योरिटी मनी को उनके पहले रिचार्ज में समायोजित किया जाएगा। स्मार्ट मीटर के पोस्टपेड से प्रीपेड होने पर रिचार्ज के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
करीब आधे मीटर हुए प्रीपेड
केस्को के पीआरओ सीएसबी अम्बेडकर ने बताया कि विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार शहर में तीसरे चरण में पोस्टपेड से प्रीपेड के बदलाव किए जा रहे है। उन्होने बताया कि कानपुर में 1 लाख 7 हजार पोस्टपेड मीटर प्रीपेड किए जायेंगे। जिनमे से 50 हजार पोस्टपेड मीटर प्रीपेड किए जा चुके हैं।